यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
अभी तो जूझना है तमाम समस्याओं से
अभी तो झेलना है अनगिनत मुसीबतों को
हार न मानिए, हौंसला रखिए
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
अपनों से मिले दुःख से विलाप न कीजिए
सुख दुःख जीवन रथ के दो पहिए
उन पहियों के भरोसे अपना
जीवन रथ हाँकिये
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
अपनों की पीड़ा छलनी कर देती है अंतर
इस पीड़ा को साहिए भीतर ही भीतर
उम्मीद को न छोड़िए, बनी रहने दीजिए आस
भरोसा रखिए वह है हमारे पास
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
भ्रष्टाचार को देखकर आँख न मूंदिए
असत के झूठ का विरोध करना सीखिए
आतंकवाद को फैलानेवालों को जरा न बख्शिए
मानवता का संदेश देकर सबसे प्यार करना सीखिए
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
-- श्रीमती प्रभा एस. कामड़ी
(सेवानिवृत्त, स्नातकोत्तर हिंदी शिक्षिका)
अभी तो जूझना है तमाम समस्याओं से
अभी तो झेलना है अनगिनत मुसीबतों को
हार न मानिए, हौंसला रखिए
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
जीवन के इस कठिन अवसर पर
धीरज, धैर्य की आवश्यकता को समझिए
जीवन बहती धारा है
इस बहती धारा में बहना सीखिए
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
अपनों से मिले दुःख से विलाप न कीजिए
सुख दुःख जीवन रथ के दो पहिए
उन पहियों के भरोसे अपना
जीवन रथ हाँकिये
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
अपनों की पीड़ा छलनी कर देती है अंतर
इस पीड़ा को साहिए भीतर ही भीतर
उम्मीद को न छोड़िए, बनी रहने दीजिए आस
भरोसा रखिए वह है हमारे पास
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
भ्रष्टाचार को देखकर आँख न मूंदिए
असत के झूठ का विरोध करना सीखिए
आतंकवाद को फैलानेवालों को जरा न बख्शिए
मानवता का संदेश देकर सबसे प्यार करना सीखिए
यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है
-- श्रीमती प्रभा एस. कामड़ी
(सेवानिवृत्त, स्नातकोत्तर हिंदी शिक्षिका)